Lucknow: लखनऊ में मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसी, डेढ़ साल की मासूम समेत 2 की मौत

Makeshift House Collapse in Lucknow: लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास गुरुवार देर रात मल्टीलेवल पार्किंग की जमीन धंस गई। इस हादसे में डेढ़ साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2023-09-29 03:21 GMT

Makeshift House Collapse in Lucknow: लखनऊ में बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम चल रहा था। उसी समय जमीन धंस गई। इस हादसे में तकरीबन 14 मजदूर मिट्टी और मलबे में दब गए। इस घटना की जानकारी पुलिस, फायरब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने सुबह 7 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मजदूरों को बाहर निकाल लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनमे से 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक डेढ़ माह की बच्ची और उसके पिता हैं।

अपार्टमेंट की जमीन धंसी

दरअसल, पीजीआई इलाके के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना स्थित कालिंदी पार्क के पास गुरुवार देर रात निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही थी। मजदूर पार्किंग की खुदाई कर रहे थे। अचानक से जमीन धंसनी शुरू हो गई। मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही बड़े हिस्से की मिट्‌टी पूरी तरह से धंस गई। करीब 14 मजदूर, महिलाएं और बच्चे अंदर ही दब गए। किसी को भागने तक का समय नहीं मिल पाया।

पुलिस ने मामले की दी जानकारी

पुलिस ने मृतकों की पहचान मुकादम अली और उनकी बेटी आयशा के रूप में की है। स्थानीय लोगों ने आधी रात के आसपास जोरदार धमाके की आवाज सुनी और अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि पांच अस्थायी घर ढह गए हैं। उन्होंने पुलिस को बुलाया, जो एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ पहुंची। एडीसीपी सैयद अब्बास अली ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि भूमि धंसने की घटना मल्टीलेवल पार्किंग और अस्थायी घरों के निर्माण के कारण हुई है। निर्माण परियोजना पर काम कर रहे प्रतापगढ़ और सीतापुर के मजदूर उन अस्थायी घरों में रह रहे थे।

उन्होंने कहा कि 12 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें एसजीपीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मलबे से लड़की और उसके पिता के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। 

Tags:    

Similar News