बेटे और पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूला कारोबारी, पूरे इलाके में सनसनी

यूपी के मथुरा जिले के कस्बा फरह शाही से एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां पहले तो एक कारोबारी नीरज गोयल ने सौतेले बेटे व पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद उसने खुद भी फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।;

Update: 2021-02-07 14:54 GMT

यूपी के मथुरा जिले के कस्बा फरह शाही से रविवार की देर शाम को एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां पहले तो नीरज गोयल नामक कारोबारी ने सौतेले बेटे व पत्नी रीमा बंसल की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद कोरोबारी नीरज गोयल ने खुद भी फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। वहीं इलाके में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरह शाही में कारोबारी नीरज गोयल ने सौतेले बेटे को जहर देकर मारा है और पत्नी रीमा बंसल की गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मां रीमा बंसल और 11 वर्षीय बेटे की लाश बिस्तर पर पड़ी मिलीं। 11 वर्षीय लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था व महिला के गले पर चोट के निशान मिले। वहीं कारोबारी नीरज गोयल का शव पंखे से लटका मिला।

जानकारी के अनुसार नीरज अग्रवाल (35) पुत्र रघुवीर प्रसाद शाही सराय, पानी की टंकी निवासी इसी जगह किराना दुकान करता था। नीरज गोयल का 3 वर्ष पहले आगरा के खंदारी की रहने वाली रीमा (35) बेटी राजकुमार से विवाह हुआ था। पत्नी रीमा अपने संग अनमोल नाम का 10 पुत्र साथ लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि कारोबारी की पत्नी रीमा कस्बे में ब्यूटी पार्लर का काम करना शुरू कर दिया। रविवार की शाम को कोरोबारी के घर में कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। फिर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा और कारोबारी के घर का गेट अंदर से बंद था। इसपर पुलिस छत के रास्ते उसके घर में दाखिल हुई। घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस बल भी सन रह गया। एक ही कमरे में बेटे अनमोल, पत्नी रीमा बंसल और कारोबारी नीरज गोयल के शव पड़े हुए थे। मां-बेटे की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और व्यापारी की लाश शव पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल भी कर रही है। 

मृतक महिला की मां ने बताया कि वर्ष 2010 में आगरा के बल्केशवर में रीमा बंसल का किसी शख्स के साथ पहला विवाह हुआ था। किसी वजह से रीमा बंसल का यहां तलाक हो गया था। यहां रीमा ने एक पुत्र अनमोल को जन्म दिया था। वर्ष 2014 में दूसरा विवाह रीमा का मथुरा के राया निवासी एक युवक से हुआ था। इस युवक की किसी वजह से मौत हो गई थी। उसके बाद वो अपने परिजनों के पास लौट आई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में रीमा का तीसरा विवाह मथुरा के फराह शाही के रहने वाले नीरज गोयल से हुआ था। मां ने कहा कि 4 दिनों पहले रीमा और नीरज के बीच विवाद हुआ था। जिसका उन्हें मंगलवार को उनके घर पहुंचकर सुलह कराना था। लेकिन उससे पहले की ये घटना सामने आ गई।

एसपी सिटी एमएस सिंह का भी मामले को लेकर बयान आया है। एसपी सिटी ने बताया कि जिले के कस्बा फरह शाही में नीरज गोयल व रीमा बंसल सहित एक साथ परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी और 11वर्ष के बच्चे का शव घर के अंदर एक कमरे से बरामद हुए हैं। गृह क्लेश के कारण सदिग्ध परिस्थितियों में तीनों की मौत हुई है। सुबह से बंद घर में 3 लोगों के शव मिलने से फरह शाही इलाके मैं हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद फरह थाना पुलिस बल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Tags:    

Similar News