मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्या, शिव मंदिर परिसर में मिला शव, इलाके में तनाव

बुढ़ाना में फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेड़ी गांव के तीन बार के प्रधान 65 वर्षीय कलीराम कश्यप की परासौली पुलिस चौकी के सामने फतेहपुर खेड़ी अड्डे पर शटरिंग की दुकान है। परासौली चौकी के नजदीक स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को देर रात कलीराम का लहुलूहान शव मिला।;

Update: 2022-04-17 05:57 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में शनिवार की रात को पूर्व प्रधान (Former Head) की चाकुओं से गोदकर हत्‍या (Murder) कर दी गई। शव परासौली चौकी के पास शिव मंदिर (Shiv Mandir) में मिला। वारदात का पता चलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स (Police Force) मौके पर पहुंची। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया। गांव में अभी तनाव बना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुढ़ाना में फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेड़ी गांव के तीन बार प्रधान रह चुके 65 वर्षीय कलीराम कश्यप की परासौली पुलिस चौकी के सामने फतेहपुर खेड़ी अड्डे पर शटरिंग की दुकान है। परासौली चौकी के नजदीक स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को देर रात कलीराम का लहुलूहान शव मिला। शरीर पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले। पूर्व प्रधान की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।

गुस्साए लोगों ने बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर रात में शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए समझाया। उन्होंने मामले की तेजी से जांच पूरी करने का भी आश्वासन दिया। मामले में संबंधित चौकी इंचार्ज को भी निलंबित किया गया है। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया, लेकिन तनाव बना है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News