UP Crime : पत्नी ने 'फरमाइश' पूरा करने से किया इनकार, गुस्साए पति ने कर दिया पूरे परिवार का कत्ल!
मुजफ्फरनगर के बसेड़ी गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने मामूली बात पर जहां पत्नी को गोली मार दी, वहीं तीन बच्चों को जिंदा नहर में फेंक दिया। वारदात की वजह सुनकर सब सकते में।;
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने तीन मासूमों को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीनों बच्चों में से किसी एक का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ट्रिपल मर्डर की आशंका से इलाके में सनसनी है। पुलिस ने बच्चों की तलाश में नहर में सर्च अभियान चला रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरनगर के बसेड़ी गांव में रहने वाले पप्पू ने सुबह अपनी पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने तीनों बच्चों पांच वर्षीय सानिया, तीन वर्षीय वंश और एक साल की हर्षिता को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। आरोपी पप्पू की निशानदेही पर पुलिस ने नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी ने सुबह शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया था। इस पर विवाद बढ़ा और उसने उसे गोली मार दी। बाद में बच्चों का क्या होगा, यह सोचकर उसने तीनों की हत्या करने की सोची और तीनों को गंग नहर में जिंदा ही फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि बच्चों की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।