Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरी को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, जांच की कर दी मांग

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Akhara Parishad President Narendra Giri) को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है।;

Update: 2021-09-21 10:29 GMT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Akhara Parishad President Narendra Giri) को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इससे पहले पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं और मंत्रियों ने गिरी को श्रद्धांजलि दी।

अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज के द्वारा इस मामले की जांच हो और पूरी सच्चाई सामने आए। आगे अखिलेश ने कहा कि गिरी के पूरे परिवार साथ-साथ हम सब दुखी हैं। मैं उनको याद करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं।

जानें क्या था विवाद

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि का अपने एक शिष्य आनंद गिरि से विवाद चल रहा था, जिसे सुलझाने की बात चल रही थी। इसके बाद कुछ दिन पहले महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य के बीच विवाद को लेकर सुलह हो गई थी। शिष्य ने उनसे क्षमा मांगी थी और महंत गिरी ने भी उन्हें क्षमा कर दिया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। लेकिन अचानक उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया। 

Tags:    

Similar News