लखीमपुर खीरी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराली फरार, पिता बोला- सभी मांगें कर दी थी पूरी, फिर क्यों मारा?

लखीमपुर खीरी के जमुनिया गांव के रहने वाले नैमिष से रेनू की दस फरवरी को शादी हुई थी। रेनू का संदिग्ध हालात में शव मिला। परिजनों ने इसे दहेज हत्या बताकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आगे पढ़िये...;

Update: 2022-05-13 05:24 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत (Suspicious Death) हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी के ससुराली दहेज (Dowry) में सोफा लाने की मांग कर रहे थे। बेटी ने इनकार किया तो पीट-पीटकर उसकी हत्या (Beaten To Death) कर दी गई। पुलिस (Police) ने शव (Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी के जमुनिया गांव के रहने वाले नैमिष से रेनू की दस फरवरी को शादी हुई थी। रेनू के पिता रामलखन ने बताया कि शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से दान दहेज किया था। आरोप है कि शादी के बाद से नैमिष और उसके परिजन रेनू से सोफा लाने की मांग कर रहे थे। रेनू ने इनकार किया तो उसे पीटने लगे।

रामलखन ने बताया कि रेनू पर आए दिन पीटते रहे और ताने देते रहे। उन्हें जब इस मामले का पता चला तो वे 11 मई को रेनू की ससुराल में सोफा लेकर पहुंचे ताकि उनकी बेटी पर अब जुल्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 12 मई की सुबह ससुरालियों का फोन आया कि रेनू की मृत्यु हो गई है। वे जब आनन-फानन में रेनू के ससुराल पहुंचे तो वहां सभी फरार मिले। उन्होंने बेटी का शव देखा तो शरीर पर चोटों के निशान थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या करने वाली नहीं थी। रेनू के पति ने ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है।

खीरी थाना पुलिस के जांच अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्ती कार्रवाई करेंगे। 

Tags:    

Similar News