उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में लगाया गया Night Curfew , मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कोरोना महामारी (corona epidemic) का प्रकोप लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की सत्ता में बैठी योगी सरकार (yogi government) अलर्ट मोड में है।;
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कोरोना महामारी (corona epidemic) का प्रकोप लगातार जारी है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की सत्ता में बैठी योगी सरकार (yogi government) अलर्ट मोड में है। मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने कोविड प्रबंधन (covid management) के लिए गठित उच्च स्तरीय टीम-09 को रविवार रात 10 बजे से सभी जनपदों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ और ट्रेसिंग, टेस्टिंग, रैपिड ट्रीटमेंट में तेजी लाई जाए और तेजी से टीकाकरण के साथ प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
पहले एक हजार से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में ही रात 10 बजे से रात का कर्फ्यू था। सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।
उन्हें होम आइसोलेशन (home isolation) में रखते हुए उनका इलाज किया जाए और उनकी लगातार निगरानी की जाए। निगरानी समितियां अपना काम प्रभावी ढंग से करें। साथ ही हर जगह मास्क के इस्तेमाल, फिजिकल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
बता दें कि राज्य में टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। गत दिवस 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 21 लाख 54 हजार 908 किशोरों का टीकाकरण किया गया। राज्य में अब तक 89.42 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। वहीं, 53.28 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। राज्य में टीकाकरण (vaccination) की संख्या 21 करोड़ 25 लाख 18 हजार 497 को पार कर गई है। टीकाकरण के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है।