सीतापुर में नौवीं कक्षा की छात्रा ने लगाया फंदा, परिजन बोले- पुलिस जिम्मेदार
सीतापुर पुलिस ने अपनेे ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।;
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने संदिग्ध हालात में घर के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उताकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीण उस वक्त आक्रोशित हो गए, जब परिजनों ने बेटी की आत्महत्या के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर जिले के इमलिया थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को पिछले काफी समय से एक युवक परेशान कर रहा था। यह युवक गांव के ही एक दबंग परिवार से है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 17 मार्च को उनकी बेटी स्कूटी से वापस घर आ रही थी कि इसी दौरान आरोपी ने उसका रास्ता रोका और बदतमीजी की।
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन संबंधित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय दूसरे पक्ष को बुलाकर उनसे समझौता करने का दबाव बनाया। पुलिस का ऐसा रवैया देख पीड़िता को बेहद सदमा लगा। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को लग रहा था कि पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। इसी से परेशान होकर उसने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संबंधित पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।