यूपी उपचुनाव से पहले मोदी सरकार का तोहफा, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

उपचुनाव के आगाज होने से पहले ही केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 727A पर पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन तक देवरिया बाईपास के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1734.70 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।;

Update: 2023-03-29 12:14 GMT

UP News: यूपी उपचुनाव के आगाज होने से पहले ही केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 727A पर पेव्ड शोल्डर के साथ 4-लेन तक देवरिया बाईपास के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1734.70 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

इसके साथ ही प्रदेश के जौनपुर जिले में NH O अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पैकेज-II पर जौनपुर अकबरपुर खंड के 4-लेन चौड़ीकरण के कार्य को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1511.57 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

वहीं, देवरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 727A पर सलेमपुर बाईपास सोनौली बलिया मार्ग, पुराना राज्य राजमार्ग-01, महादहन चौराहा के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग 727B सोनौली बलिया मार्ग, पुराना राज्य राजमार्ग-01, अहिरौली गांव के समीप तक के मार्ग को पेव्ड शोल्डर के साथ फोर लेन बनाने के लिए हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के अनुसार 1348.06 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

केंद्रीय मंत्री के ऐलान से राज्य के देवरिया, जौनपुर, अकबरपुर और बलिया जिले को काफी फायदा होगा। दरअसल, यूपी में सड़क निर्माण करने के लिए लगभग 46,00 करोड़ रुपये की राशि दी है। इस ऐलान के साथ ही राज्य के चार जिलों को सड़क निर्माण होने से बहुत फायदा होने वाला है। ये चारों ही जिले पूर्वांचल के हिस्सा हैं। इसलिए सरकार ने पूर्वांचल के चार राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने और हाइब्रिड एन्यूइटी मोड बनाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह ऐलान ठीक उपचुनाव से पहले किया गया है।

राज्य में स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव का ऐलान आयोग के तरफ से बुधवार को कर दिया गया है। इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मार्च को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News