Noida के दबंग Shrikant Tyagi की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित, IT शिकंजा कसने की तैयारी में
नोएडा के श्रीकांत त्यागी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ जहां गोरखपुर पुलिस के पास श्रीकांत के खिलाफ शिकायत गई है तो वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पढ़िये तमाम अपडेट्स...;
नोएडा सेक्टर 93-बी में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की बेल एप्लीकेशन (Bail Application) पर आज कोर्ट (Noida Court) में सुनवाई हुई। कोर्ट ने संबंधित जांच अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। अब मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी। उधर, श्रीकांत त्यागी पर शिकंजा कसता जा रहा है। एक तरफ जहां गोरखपुर से बनिया समाज ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस को शिकायत भेजी है तो वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग (Income Tax Department) भी इस कथित दबंग नेता के खिलाफ जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने बताया कि हमने श्रीकांत की जमानत अर्जी दी थी। धारा 216 के तहत दर्ज तीन अन्य आरोपियों के लिए एक अनुरोध पत्र दिया है। हमने अर्जी में पूछा है कि पुलिस ने त्यागी को धारा 420 के तहत कैसे बुक किया, जब कार उनके या उनके परिवार के नाम पर नहीं थी और न ही यह कार उनके घर पर भी नहीं मिली थी। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के बाद संबंधित जांच अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। अब गुरुवार को मामले की सुनवाई होगी। श्रीकांत त्यागी को कल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था।
बनिया समाज ने पुलिस को भेजी शिकायत
गोरखपुर में बनिया समाज की ओर से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ शिकायत दी है। ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया है कि श्रीकांत त्यागी ने जहां महिला से बदसलूकी की, वहीं बनिया समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। इससे समाज के लोग आहत है। ऐसे में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए।
आयकर विभाग ने जांच की तैयारी शुरू की
आयकर विभाग भी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर रहा है। बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी ने 2022-23 में 4,53,000 रुपये इनकम टैक्स रिटर्न भरा है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने भी रेंटल प्रॉपर्टी से आईटीआर फाइल की है। मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि श्रीकांत त्यागी ने अपनी असल संपत्ति की तुलना में इनकम टैक्स काफी कम भरा है। ऐसे में इनकम टैक्स रेड श्रीकांत त्यागी के खिलाफ रेड कर सकती है।