PM Modi ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- चिट्ठी लिखकर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट बंद करने की ...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पहचान जात पात की राजनीति, अपराध, घोटाले और ठप पड़े विकास के रूप में होती थी।;
एशिया के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शिलान्यास किया है। इस मौक पर उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को संबोधित किया। पीएम ने लोगों को एयरपोर्ट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को होने वाले फायदों से लेकर और भी दूसरे प्रोजेक्टों की जानकारी दी। इसबीच ही प्रधानमंत्री ने पूर्व में रही यूपी की सपा और बसपा समेंत केंद्र में रही कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लंबी खिंचतान मची थी। इतना ही नहीं पूर्व की प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की फाइल बंद करने की लिखित में चिट्ठी भेज चुकी थी।
कांग्रेस से लेकर सपा और बसपा पर प्रधानमंत्री ने किये कटाक्ष
प्रधानमंत्री ने अपने एक घंटे के संबोधन में योगी सरकारी की तारीफ के साथ ही पूर्व की सरकारों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पूर्व की कोई भी सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काम नहीं करना चाहती थी। यही वजह है कि प्रदेश का यह हिस्सा हर विकास और तरक्की से पीछे रह गया। उन्होंने बिना नाम लिये सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों की मंशा विकास की नहीं, बल्कि घोटाले और अपराध की थी। इसी वजह से उत्तर प्रदेश काफी पीछे छूट गया।
अपनी सरकार को दिया एयरपोर्ट का क्रेडिट
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो दशक पहले बनी भाजपा सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जेवर एयरपोर्ट बनाने पर काम किया था, लेकिन आने केंद्र और प्रदेश सरकारों ने इसे दिल्ली और लखनऊ ले जाने का प्रयास किया। इसी खिंचतान के बीच प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को बंद करने की चिट्ठी तक लिख दी, लेकिन 2017 में प्रदेश में आई भाजपा सरकार ने इस एयरपोर्ट को लेकर काम शुरू किया। आज केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से हम इसी एयरपोर्ट के भूमि पूजन के साक्षी बन रह हैं।
उत्तर प्रदेश हर दिन स्थापित कर रहा नये आयाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पहचान जात पात की राजनीति, अपराध, घोटाले और ठप पड़े विकास के रूप में होती थी। हर तरफ यही सुनने को मिलता था। विचार आता था कि कभी यूपी की सकारात्मक छवि बन पाएंगी या नहीं, लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश ही नहीं विदेशों में भी अपने विकास की छाप छोड़ रहा है। यह मल्टीनेशनल कंपनियों के निवेश का सेंटर बना गया है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर चल पड़ा है।