नोएडा में गन्ना जूस की रेहड़ी बुलडोजर पर उठा ले गए अधिकारी, गरीब दुकानदार को रोते देख योगी सरकार पर भड़के लोग-देखिये वीडियो
यह घटना नोएडा के सेक्टर 42 में एक गांव की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जूस विक्रेता रोता हुआ भी दिखाई दे रहा है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भूमाफिया (Land Mafia) और संगीन अपराधियों (UP Criminals) के घरों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने वाली योगी सरकार (Yogi Government) को हमेशा लोगों की सराहना मिलती है, लेकिन इस बार आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। मामला नोएडा (Noida) से है, जहां संबंधित अधिकारी गन्ने (Sugarcane) जूस की रेहड़ी को बुलडोजर से उठाकर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने भी रेहड़ी छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन नहीं माने।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर विनोद कापड़ी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में आपका अफ़सर डंके की चोट पर कह रहा है कि बुलडोज़र चलाने के लिए उन्हें गरीब ही मिलते हैं। आदेश रावल ने लिखा सतीश गुर्जर ने दो वक्त की रोटी कमाने के लिए 80000 रुपये में गन्ने के रस की मशीन ख़रीदी थी। मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को योगी जी का बुलडोज़र कुचल रहा है।
ट्विटर यूजर संकेत उपाध्याय नाम से कमेंट किया कि आत्मनिर्भरता पर यह बुलडोजर चला है। एक अन्य यूजर ने कहा कि गरीब लोगों ने भी बीजेपी को जिताया होगा, लेकिन अब उनके हाथ ही काटे जा रहे हैं। श्याम ने लिखा कि गरीबों की मजबूरी और आंसू कौन नहीं देखता। उसने बहुत हाथ पांव जोड़े होंगे। अधिकारी पसीजे नहीं। इसी प्रकार अन्य यूजर्स भी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं। बता दें कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 42 में एक गांव की है। हरिभूमि डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।