बाराबंकी में 5 बीघे जमीन के लिए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, पूर्व प्रधान समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज

बाराबंकी के बबुरी मजरे दुर्गापुर नौबस्ता के रहने वाले 60 वर्षीय संतराम यादव का शव गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पड़ा मिला। शव पर मारने पीटने के भी निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-04-07 13:10 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में पांच बीघा जमीन में विवाद (Land Dispute) के लिए एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Old Man Shot Dead) कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Barabanki Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर गांव के पूर्व प्रधान समेत चार आरोपियों (Four Accused) के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बबुरी मजरे दुर्गापुर नौबस्ता के रहने वाले 60 वर्षीय संतराम यादव अपने छोटे भाई के पास रहते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। बुधवार की देर रात संतराम एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। गुरुवार की सुबह उनका शव गांव से एक किमी दूर पड़ा मिला। शव पर पीटने के निशान भी मिले हैं। अंदेशा है कि उसकी हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे बुरी तरह से पीटा। 

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के शव में गोली के निशान मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि संतराम का पांच बीघे भूमि के लिए गांव के ही पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह उर्फ पप्पू यादव के साथ विवाद चल रहा था। उन्होंने कृष्णपाल के साथ टिल्लू, अमरेश और दिलीप के ऊपर भी इस हत्याकांड में संलिप्तता होने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई रामविजय की शिकायत पर चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News