Bijnor Murder: बिजनौर में ताबड़तोड़ फायरिंग करके बुजुर्ग की हत्या, दो बेटे गंभीर रूप से घायल, जानिये वजह?

बिजनौर के स्वेहेड़ी गांव निवासी देवेंद्र जमीनी विवाद के संबंध में बातचीत करने के लिए रामबहादुर के पास गया था। बहस बढ़ने पर देवेंद्र और दोनों फायरिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद से राम बहादुर के साथ उसके दोनों आरोपी बेटे भी फरार हैं।;

Update: 2022-03-26 10:12 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस (Bijnor Police) ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनौर के स्वेहेड़ी गांव में शनिवार की सुबह आठ बजे राम बहादुर और देवेंद्र के बीच जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई थी। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस पर राम बहादुर के बेटे नवनीत और विपुल ने देवेंद्र पर फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपियों ने देवेंद्र के बेटे मोहित और अतुल पर भी फायरिंग कर दी। देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित और अतुल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद नवनीत और विपुल के साथ ही राम बहादुर भी फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में भी हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल मोहित और अतुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र जमीनी विवाद के संबंध में राम बहादुर से बात करने गया था। बहस होने के बाद राम बहादुर और उनके दोनों बेटे ने फायरिंग कर दी और फरार चल रहे हैं। देवेंद्र के दोनों बेटों की हालत गंभीर बनी है। 

गांव में पसरा सन्नाटा 

इस वारदात के बाद से पूरे गांव में पसरा सन्नाटा है। राम बहादुर पूर्व प्रधान है। दोनों गुटों के बीच पहले भी कई बार बहस हो चुकी है। किसी को अंदाजा नहीं था कि जमीनी विवाद में राम बहादुर और उसके दोनों बेटे एक परिवार को उजाड़ देंगे। देवेंद्र के परिवार में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह देवेंद्र के बेटों की जान बच जाए। वहीं एसपी डॉक्टर धर्मबीर सिंह का कहना है कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं के साथ ही एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News