Lucknow में शिक्षिका से गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, पांव में गोली लगने के बाद काबू में आया

Police Encounter in Lucknow: लखनऊ में शिक्षिका का अपहरण करके गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी का आज सुबह पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पढ़िये आगे...;

Update: 2022-10-19 05:54 GMT

लखनऊ (Lucknow) में शिक्षिका का अपहरण करके गैंगरेप (Abduction And Gangrape) करने वाले मुख्य आरोपी का आज सुबह पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन वो पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing) करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी के दाहिने पांव में गोली लगी। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के विभूतिखंड इलाके के कठौता चौराहे से शनिवार शाम को ट्यूशन पढ़कर घर जा रही शिक्षिका का ऑटो में अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद शिक्षिका से गैंगरेप किया गया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा और आकाश तिवारी की इस घटना में संलिप्तता पाई गई।

पुलिस ने आकाश तिवारी को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी इमरान उर्फ मुस्तफा फरार चल रहा था। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि इमरान की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि वह कठौता इलाके मे कही छिपा है। पुलिस इलाके तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे कठौता झील के पास बाइक सवार युवक दिखा।

पुलिस ने इमरान होने के शक के चलते उसे रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगा। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो वो फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी इमरान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। घायल इमरान मूल रूप से बहराइच के नानपारा का रहने वाला हे। वह विभूतिखंड के विनम्र खंड मे रहकर ऑटो चलाता था। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News