Bareilly News: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का गाना बजाने वालों पर केस दर्ज, आरोपी की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
यह मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव सिघाई से सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने अपनी दुकान पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का गाना बजाया। एक शख्स ने विरोध किया तो दुकानदार ने उलटा आवाज तेज कर दी।;
भारत (India) में रहकर पाकिस्तान (Pakistan) का गुणगान करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। कहीं पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं तो कहीं पाकिस्तान की बजाय भारत सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं। पाकिस्तान के प्रति प्रेम की एक घटना बरेली (Bareilly) से भी सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने अपनी दुकान पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का गाना (Pakistan Zindabad Song) बजाया। एक शख्स ने विरोध किया तो उसने उलटा आवाज और तेज कर दी। मामला पुलिस (Police) के पास पहुंचा तो प्राथमिक जांच करने के बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव सिघाई से सामने आया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का गाना बजाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को आधार मानकर दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के परिजनों ने किया बचाव
आरोपी की मां और भाई ने उसका बचाव किया है। आरोपी के भाई सद्दाम हुसैन का कहना है कि उसका भाई पहली बार यह गाना सुन रहा था। उसने कभी ऐसा नहीं किया है। उस पर गलत आरोप लगाए गए हैं। उधर, आरोपी की मां ने अपने बेटे के बचाव में कहा है कि उसके बेटे से गलती हो गई है। इसके लिए उसे माफ किया जाए। कहा कि अब बेटा कभी ऐसी गलती नहीं करेगा।
इससे पहले भी लग चुके नारे
देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की घटनाएं अक्सर सामने आ जाती हैं। यूपी की बात करें तो इससे पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा में भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों पर सख्त कदम उठने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो सके।