यूपी में एक PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया खुदकुशी करने के पीछे की वजह
उत्तर प्रदेश में एक पीसीएस महिला अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। महिला अधिकारी ने सुसाइड नोट में बताया कि आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण है। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट के जरिए घटना की जांच शुरू कर दी है।;
देश भर में जहां कोरोना महामारी आम लोगों की जान लेने पर हावी हो रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में आत्महत्या और हत्या करने का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बलिया में एक पीसीएस महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना जिले के कोतवाली इलाके की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि महिला अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी आवास विकास कॉलोनी में रहती थी। यहां मनिया नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थी। महिला अधिकारी मणि मंजरी राय गाजीपुर जिले के थाना भावरकोल की रहने वाली थीं।
सुसाइड नोट में बताया लोगों के साजिश के शिकार से परेशान थी
पुलिस ने खुदकुशी के तहत घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल पर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था कि मैं दिल्ली-मुंबई से किसी तरह बचकर बलिया में चली आई। लेकिन, लोगों ने यहां भी मुझे किसी साजिश में फंसाया गया है।
इसके चलते मैं काफी परेशान चल रही थी। इसलिए मैं खुदकुशी करने का कदम उठाने जा रही हूं। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट को देखकर शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि जैसे महिला किसी आरोपी के साजिश का शिकार हो रही थी।
शायद इस साजिश से परेशान होकर अधिकारी ने खुदकुशी कर ली होगी। हालांकि घटना के तहत आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद है।