Pitbull Attack: गाजियाबाद में पिटबुल डॉग का फिर जानलेवा हमला, 11 साल की बच्ची घायल, FIR दर्ज

Pitbull Attack on Girl in Ghaziabad: पिटबुल डॉग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-10-14 06:57 GMT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद अब गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी पिटबुल डॉग के हमले (Pitbull Dog Attacks) की खबर सामने आई है। यहां रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी (Ramprastha Green Society) की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची पर पिटबुल ने हमला बोल दिया। इसमें बच्ची घायल (Injured) हो गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद को दौड़े, जिससे बच्ची की जान बच सकी। इस घटना के बाद से बच्ची के परिजनों समेत सोसायटी के रहने वाले अन्य लोग भी खौफजदा हैं। पुलिस (Police) ने शिकायत के आधार पर पिटबुल के मालिक पर केस (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी निवासी रुचि अग्रवाल ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बेटी छोटे कुत्ते को लेकर सोसायटी में घुमाने के लिए निकली थी। इस दौरान पिटबुल ने उन्हें देखा और हमला बोल दिया। पिटबुल ने उनकी बेटी के पांव पर काट खाया। वो बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने बचाया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं। गाजियाबाद पुलिस ने पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

थम नहीं रहा पिटबुल डॉग का आतंक

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पिटबुल डॉग ने अपनी बुजुर्ग मालकिन पर जानलेवा हमला कर दिया था। यह घटना सात जुलाई की थी, जब बुजुर्ग मालकिन पिटबुल डॉग को छत पर सैर करा रही थी। इस दौरान अचानक पिटबुल ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पिछले दिनों गाजियाबाद में ही एक पार्क में एक बच्चे पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया था। इस हमले में बच्चे के चेहरे पर सौ से अधिक टांके लगाने पड़े थे। लखनऊ में जब पिटबुल डॉग के हमले की खबर सामने आई, तब से लोगों को आगाह किया गया था कि इस डॉग को पालने वाले लोग बेहद सावधानी बरतें। बावजूद इसके पिटबुल डॉग पालने वाले कई लोग बेपरवाह हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

Tags:    

Similar News