लखनऊ में पीएम आवास योजना के लिए लॉटरी आज, 'गुडलक' सिर्फ 465 लोगों को करेगा निराश
वसंतकुंज योजना में 2256 आवासों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। यहां पर 2721 लोगों ने आवेदन किया है। इस प्रकार केवल 465 लोगों को ही मायूसी होगी। वहीं वसंतकुंज योजना की बात करें तो एक घर पर करीब दो दावेदार हैं। ऐसे में वहां लोगों को ज्यादा 'गुडलक' की जरूरत होगी।;
लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) की ओर से आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में प्रधानमंत्री आवास की लॉटरी निकाली जाएगी। कुल 4512 आवास के लिए 6923 आवेदक अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पहले दो दिन जहां वसंतकुंज योजना के आवासों की लॉटरी निकाली जाएगी, वहीं गुरुवार और शुक्रवार को शारदा नगर विस्तार के आवासों की लॉटरी प्रस्तावित है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसंत कुंज योजना में बेहद तेजी से काम हो रहा है। एलडीए अधिकारियों का दावा है कि लॉटरी विजेताओं को दो से तीन माह के भीतर आवास का कब्जा दे दिया जाएगा। वसंतकुंज योजना में शारदानगर विस्तार के 2256 आवास के लिए 4202 आवेदन और बसंतकुंज योजना के 2256 आवास के लिए 2721 आवेदन मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।
शारदा नगर विस्तार में ज्यादा प्रतिस्पर्धा
वसंतकुंज योजना में 2256 आवासों के लिए 2721 लोगों ने आवेदन किया है। इस प्रकार केवल 465 लोगों को ही मायूसी होगी। वहीं वसंतकुंज योजना की बात करें तो यहां पर 2256 आवासों के लिए 4202 लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे में यहां पर 1946 लोग ऐसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास के लिए इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। एलडीए ऐसी कई अन्य योजनाओं पर भी काम किया किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि बसंत कुंज योजना में 250 भूखंडों की लॉटरी भी जल्द निकाली जाएगी। इसके लिए ले आउट बनाने का काम चल रहा है। मोहान रोड योजना समेत कई योजनाएं लाने की तैयारी है।