वाराणसी में पीएम मोदी बोले- काशी ने पूरे देश को विरासत और विकास की तस्वीर दिखाई, 1800 करोड़ की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं। उनका विमान दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। पढ़िये तमाम अपडेट्स...;

Update: 2022-07-07 07:43 GMT

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का विमान दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी करीब चार घंटे के दौरान वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी जहां देशभर के शिक्षाविदों से नई शिक्षा नीति को लेकर संवाद करेंगे तो वहीं 1800 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी सिगरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। पढ़िये अपडेट्स...

काशी को दी 1800 करोड़ से अधिक की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1800 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। सिगरा स्टेडियम से उन्होंने 43 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपए के प्रोजेक्ट का काम जारी है। हमारा विकास काशी को और ज्यादा गतिशील, प्रगतिशील और संवेदनशील बनाने का है। काशी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर काशी को गतिशील बना रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में आने के बाद काशी में बाहर से आने वाले लोग सवाल करते थे कि यहां इतना कुछ अव्यवस्थित है ये कैसे ठीक होगा। काशी हमेशा से जीवंत, निरंतर प्रवाहमान रही है। अब काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी है।

पीएम को बच्चों ने मंत्रोच्चारण सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शिक्षा समागम को संबोधित करने के बाद शिक्षाविदों से बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी बच्चों से भी मिले। इस दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री को मंत्रोच्चारण सुनाया और योग करके दिखाया।

पीएम मोदी ने शिक्षा समागम का किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र-रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी देशभर से आए शिक्षाविदों को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे शिक्षक जितनी तेज़ी से इस भावना से आत्मसात करेंगे, उतनी तेज़ी से छात्र-छात्राओं, देश के युवाओं को लाभ होगा। नए भारत के निर्माण के लिए नई व्यवस्थाओं का निर्माण उतना ही ज़रुरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ये विकार गुलामी के कालखंड में अंग्रेजों ने अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए और अपने लिए एक सेवक वर्ग तैयार करने के लिए किया था। उन्होंने कहा कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की हमारी जिम्मेदारी है।  

पीएम मोदी ने किचन का किया निरीक्षण

पीएम मोदी ने अक्षय पात्र किचन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलटी कॉलेज परिसर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से बने आधुनिक केंद्रीय किचन का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने किया खुशी का इजहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचने से पहले ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने काशी पहुंचने के लिए अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वाराणसी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो चुका हूं। काशी के लोगों के बीच रहना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि दोपहर दो बजे अक्षय पात्र मिड-डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक लाख खाना पकाने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि इससे कई छात्रों को फायदा होगा।

जनसभा में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी बोले- यूपी का चहुंमुखी विकास

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उनका स्वागत किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी काशी में 'नए भारत के शिल्पकार' आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! वाराणसी में आज आपके द्वारा होने जा रहे लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को नया विस्तार मिलेगा।

Tags:    

Similar News