यूपी के इंस्पेक्टर ने खाकी पर लगाया दाग, महिला को शादी का झांसा देकर किया रेप, वीडियो भी बनाया
बरेली के इज्जतनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पढ़िये पीड़िता की आपबीती...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक इंस्पेक्टर ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका रेप (Rape) किया। उसने पीड़िता को शादी का प्रमाण पत्र भी दिया, जो फर्जी निकला। पीड़िता ने जब आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो उसका अश्लील वीडियो वायरल (Video Viral) कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने उसका अत्याचार बढ़ते देख आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया तो आरोपी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए। अब पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, गिरफ्तारी की भनक लगते ही आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरेली के इज्जतनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड कर उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो शाहजहांपुर जिले की रहने वाली है। साल 2021 में उसके पति से विवाद का मामला शाहजहांपुर कोर्ट में लंबित था। इस मामले में उसने वहां की पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के लिए इंस्पेक्टर क्रांतिवीर घर आया और हमदर्दी दिखाते हुए भरोसा दिया कि आपको किसी प्रकार की परेशानी उठाने की जरूरत नहीं है।
पीड़िता के मुताबिक क्रांतिवीर ने मेरा विश्वास जीत लिया और एक दिन शादी करने का प्रपोजल दिया। इसके बाद वो अपने घर ले गया और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने प्रमाण पत्र दिखाया कि शादी हो चुकी है। जब उसने जांच की तो प्रमाण पत्र फर्जी निकला। इस पर जब उसने दोबारा से शादी करने का दबाव बनाना चाहा तो उसने मेरा अश्लील वीडियो दिखाया और चेतावनी दी कि वो इसे वायरल कर देगा और उसे जान से भी मार देगा।
पीड़िता का कहना है कि इस दौरान उसे पता चला कि क्रांतिवीर पहले से शादीशुदा और बच्चों का बाप है। इसके बाद भी वो मुझे मजबूर करने लगा कि जब भी बुलाएगा तो उसे आना पड़ेगा। पीड़िता कहना है कि उसका अत्याचार बढ़ता जा रहा है। उसने आईजी बरेली को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। आईजी बरेली ने एसएसपी स्त्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पास शिकायत भेजी। शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया। साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया। जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर क्रांतिवीर के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी क्रांतिवीर अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जल्द उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।