'यूपी+बिहार= गई मोदी सरकार' के पोस्टर पर बीजेपी हमलावर, ब्रजेश पाठक बोले- कई लोग मुंगेरीलाल...

यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा बैनर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। बैनर में लिखा है, 'यूपी+बिहार = गई मोदी सरकार' चलिए बताते हैं कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दावे पर पलटवार किया है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-09-10 11:16 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यालय के बाहर लगा बैनर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। बैनर में लिखा है, 'यूपी+बिहार = गई मोदी सरकार'। इस बैनर को सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लगाया है। यह बैनर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में बीजेपी नेताओं ने भी सपा पर तीखा पलटवार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के इस दावे को 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' जैसा बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत से लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं, भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी जी के नेतृत्व में पीएम गरीब कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है। यूपी में कानून का राज और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 के 80 सीट जीतेंगे।

हर तरह सपा के बैनर की चर्चा

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लिखा, 'यूपी+बिहार = गई मोदी सरकार' बैनर चर्चा का विषय बन गया है। समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस बात का समर्थन किया है। सपा ने लिखा, 'यूपी+बिहार=गई भाजपा सरकार, यूपी की 80 और बिहार की 40 सीटें मिलाकर कुल 120 सीटें हैं, इन्हीं 120 सीटों पर खेला होगा, इन्हीं 120 सीटों पर भाजपा हारेगी, 2024 इन्हीं 120 सीटों पर सपा, राजद, जेडीयू मिलकर भाजपा को हराएंगे, यूपी में अखिलेश जी के नेतृत्व में सपा ही भाजपा को हराएगी।'

बता दें कि बीजेपी गठबंधन से अलग होकर जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार नया मोर्चा बनाने की कवायद में हैं। वे उन राज्यों का दौरा कर रहे हैं, जहां बीजेपी को हराया जा सकता है। कुछ दिन पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। नीतीश कुमार ने तीसरे मोर्चा के सवाल पर कहा था कि हम लोगों का लक्ष्य एक ही है और सबको मिलकर बीजेपी हटाना है। विपक्ष की एकता में अखिलेश यादव की भूमिका पर नीतीश ने कहा था कि वे सपा अध्यक्ष यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे। वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी को हटाने की मुहिम में नीतीश कुमार के साथ हूं। 

Tags:    

Similar News