प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2409 करोड़ रुपए की धनराशि जारी, योगी बोले- रोटी, कपड़ा और मकान के नारे अब हो रहे साकार
प्रदेश के 3,42,322 लाभार्थियों को धनराशि जारी की गई है। सीएम ने इससे पूर्व कुशीनगर में आयोजित रामकथा में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना के खिलाफ कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में है। अगर हम सावधानी बरतेंगे तो जल्द ही इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे।;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 3,42,322 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2409 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की। उन्होंने वाराणसी, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा और सहारनपुर के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हम गाना सुनते थे कि रोटी, कपड़ा और मकान। आजादी के बाद से इनके नारे भी चलते थे, लेकिन इन नारों को साकार करने का काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 2014 के बाद ही ये नारे साकार रूप में बदले। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भी मकान की गारंटी, आजीविका की गारंटी, रोटी की गारंटी सुनिश्चित हुई है। सीएम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से किए गए कार्यों की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी के बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने भी हार मान ली। 35 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक चार लाख से ज्यादा मौत हो चुकी हैं, लेकिन इसके विपरीत भारत ने कोरोना को हराया है। उन्होंने कहा कि यूपी की आबादी ही 24 करोड़ है, लेकिन हमने बेहतर प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं से कोरोना को नियंत्रित रखा। सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए भरोसा दिलाया कि प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन एवं राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहे। पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर केंद्रित वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी नगर निकायों में किया गया।
रामकथा में लिया हिस्सा
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर में पांचवें दिन की रामकथा में हिस्सा लिया। उन्होंने कथावाचक मोरारी बापू से मुलाकात की। यहां सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म और आध्यात्म की भूमि है। राम और बुद्ध ने दुनिया को जीने की राह दिखाई। यह राम कृष्ण की पावन जन्म स्थली है। भगवान बुद्ध ने अंतिम समय यहीं गुजारा था। उनके आदर्शोँ को ग्रहण कर हमें अपना जीवन बेहतर बनाना है। उन्होंने यहां भी लोगों को कोरोना के खिलाफ सावधान रहने के लिए प्रेरित किया। योगी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में है। अगर हम सावधानी बरतेंगे तो जल्दी ही इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे।