UP Violence: प्रयागराज में उपद्रव करने वालों के घरों की सूची बनाने का काम शुरू, एडीजी प्रशांत बोले- दोषियों से होगा नुकसान की भरपाई

प्रयागराज में आज लेखपाल सदर और उसकी टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और आरोपियों के घरों की सूची बनाई। अभी तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है।;

Update: 2022-06-11 12:04 GMT

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद सहारपुर, प्रयागराज और हाथरस के साथ ही कई जिलों में पुलिस पर पथराव करने और आम लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। उपद्रवियों पर कार्रवाई कल शाम के बाद से ही शुरू हो गई थी और अब तक 230 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यूपी में सबसे ज्यादा उपद्रव प्रयागराज में हुआ, जिसके बाद उपद्रवी करने वालों के घरों की निशानदेही का काम भी आज से शुरू हो गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी प्रशांत कुमार का कहना है कि आम लोगों को जो भी उपद्रव से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में आज लेखपाल सदर और उसकी टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और आरोपियों के घरों की सूची बनाई। इस दौरान लोगों से भी बात की और नुकसान का भी जायजा लिया। लेखपाल सदर ने बताया कि हमें जो कुछ भी मिला है, वो हमने लिखित में लिया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर यूपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है तो साथ ही दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों पर उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। कानूनी प्रक्रिया के बाद सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का मुआवजा दोषियों से वसूला जाएगा।  

Tags:    

Similar News