Prayagraj Murder : कोरोना काल में तबीयत बिगड़ने पर कर दी चाची की हत्या, हत्यारोपी का खुलासा सुनकर पुलिस भी सकते में

यह घटना गंगापार में उतरांव क्षेत्र स्थित बड़गांव की है। मृतका का नाम 50 वर्षीय सुरेमा देवी है। हत्या की वजह सुनकर पीड़ित परिजनों के साथ ही पुलिसकर्मी भी सकते में।;

Update: 2021-05-09 10:21 GMT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक भतीजे ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। इसके बाद आरोपी ने हत्या करने की जो वजह बताई, उससे पीड़ित परिजनों समेत पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गंगापार में उतरांव क्षेत्र स्थित बड़गांव की है। मृतका का नाम 50 वर्षीय सुरेमा देवी है। पुलिस ने बताया कि सुरेमा देवी शनिवार की रात करीब नौ बजे घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी। इसी दौरान घर के सामने रहने वाला उसका भतीजा शैलेंद्र रॉड लेकर आया और उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सुरेमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसे बचाने दौड़े तो आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने सुरेमा को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन का इंतजाम किया, लेकिन इस दौरान ही उनकी मौत हो गई।

कुछ घंटों बाद ही हत्यारोपी अरेस्ट

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद आरोपी शैलेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी शैलेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हत्या की वजह चौंकाने वाली

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र की तबीयत खराब चल रही थी। उसे शक था कि उसकी चाची तंत्र मंत्र करती है और इसकी वजह से उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती। इसी शक के चलते उसने अपनी चाची की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी शैलेंद्र को कोई दुख नहीं है। पुलिसकर्मी उसकी इस दलील से हैरान हैं कि अगर वो हत्या नहीं करता तो उसकी मौत हो जाती, लेकिन अब वो कम से कम जिंदा तो रहेगा। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News