प्रयागराज में छात्रा से दोस्ती पड़ी भारी, अपहरण के बाद निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो
सिविल लाइंस के पास स्थित स्कूल में 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र को न केवल बुरी तरह से पीटा, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर वीडियो भी बना दिया। लहुलुहान छात्र एक घंटे बाद सड़क पर मिला। इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया।;
प्रयागराज में छात्रा से दोस्ती करना एक किशोर को भारी पड़ गया। यहां कुछ युवकों ने पहले तो किशोर का अपहरण कर लिया, उसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी कर डाली। यही नहीं, आरोप है कि किशोर को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया गया और धमकी दी गई कि अगर पुलिस के पास गए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। बहरहाल, पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर बाकी तीनों की तलाश तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से राजापुर निवासी 16 वर्षीय छात्र सिविल लाइंस में धोबीघाट चौराहे के पास स्थित स्कूल में 11वीं का छात्र है। मंगलवार को पेपर देने के बाद जब वह स्कूल से बाहर निकला तो सफेद रंग की कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। छात्र को पीटते हुए गाड़ी में खींचते देख लोग मदद को भागे, लेकिन कुछ कर पाते, उससे पहले ही अपहरणकर्ता फरार हो गए।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर दी ताकि अपहरणकर्ताओं को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि जिस छात्र का अपहरण हुआ था, वह करेली के कसारी मसारी में लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया।
पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर करेली निवासी अली, एजफ और निदार और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि पीड़ित छात्र की एक छात्रा से दोस्ती थी, जो कि आरोपी अली को पसंद नहीं थी। परिजनों ने बताया कि अली ने करीब डेढ़ साल पहले भी उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने छात्र को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया ताकि धमकी दे सके कि अगर पुलिस के पास शिकायत की तो वो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य तीन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।