UP Election 2022: पीएम मोदी ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में की पूजा, बोले- पार्टी की ताकत कार्यकर्ता

पीएम मोदी ने यहां वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना में भाग भी लिया।;

Update: 2022-02-27 13:52 GMT

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान खत्म हो चुका है और इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना में भाग भी लिया। विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की हल्दी की रस्म भी हुई। यहां पीएम मोदी ने 'बूथ विजय सम्मेलन' को संबोधित किया और पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा।

बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे पीएम मोदी

संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएम मोदी का काफिला गोदौलिया होते हुए बांसफतक पहुंचा। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन और पूजा। इस दौरान पूरे धाम परिसर में हर-हर महादेव का उद्घोष चलता रहा। पीएम मोदी ने इस दौरान यहां धाम परिसर का जायजा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि काशी को अविनाशी कहा जाता है। और जब काशी के लोग विश्वनाथ धाम परियोजना पर गर्व महसूस कर रहे थे। हमने एक और अनुभव किया। हम सभी ने देखा कि भारत की राजनीति में कुछ लोग किस हद तक गिर गए हैं।

बूथ विजय सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब ऐसा होगा तो न तुष्टिकरण की कोई संभावना होगी, न किसी भेदभाव की। इस काम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है। हम सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं। ये एक-दो दिन की रिहर्सल नहीं, एक दो साल का कोर्स नहीं है, बल्कि सेवा एक माहयज्ञ है, जो जीवन की आखिरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी ने मेरे जैसे कार्यकर्ता को बनारस भेजा और मुझे यहां प्यार मिला। मैं बनारस में ही रह गया। पार्टी ने मुझे महादेव और मां गंगा के चरणों में बैठकर काशी की सेवा करने का पुण्य लाभ दिया है। हमारा संगठन एक जीवित इकाई है। हम वो लोग हैं, जो श्रमिकों को परिवार मानते हैं। ये सभी परिवार के सदस्य, जो अपनी पार्टी को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं। हमसे मुकाबला नहीं कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के लिए काम करते हैं। हम सभी के लिए हमेशा व्यक्ति से ऊपर पार्टी और पार्टी से ऊपर देश रहा है। हम चुनाव जीतते हैं, लेकिन साथ ही लोगों का दिल जीतते हैं। गुंडागर्दी और माफियावाद उन अतिवादी परिवारवादियों की पार्टी की पहचान से जुड़े हैं, जो पहले सरकार चलाते थे। भाजपा की पहचान उनके कार्यकर्ता हैं। भाजपा कार्यकर्ता की पहचान उनकी सेवा है। कोरोना काल इसका ताजा उदाहरण है।

पीएम ने कहा कि शिवरात्रि आने वाली है। देश भर से लोग काशी आएंगे। बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं। काशी आए बाबा के भक्त बाबा के ही रूप हैं। इसी भावना से हमें हर भक्त की सेवा करनी है। काशी भारत की संस्कृति की प्राचीन राजधानी रही है। लेकिन, पिछली सरकारों ने बनारस के लोगों को विकास से वंचित कर उन्हें मुसीबतों के गर्त में धकेलने की कोशिश की। जब ये घिनौने परिवार वाले सरकार में थे, तो हम यूपी के विकास के लिए, गरीबों के लिए जो भी काम लाते थे, उसमें बाधा डालते थे। लेकिन पिछले पांच वर्षों में डबल इंजन सरकार ने यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है और आपका आशीर्वाद रहा तो आगे भी करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News