यूपी कांग्रेस ने किया दलितों को सामाजिक न्याय और छात्रवृत्तियों का खाका तैयार, प्रियंका और राहुल गांधी ने रोहित वेमुला को भी किया याद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दलित छात्र रोहित वेमुला को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने रोहित की मौत को हत्या बताया और कहा कि अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित मेरा हीरो है।;

Update: 2022-01-17 12:08 GMT

उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने प्रदेश में दलितों को सामाजिक न्याय और छात्रवृत्तियों का खाका (Blueprint Of Scholarships) भी तैयार कर लिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रोहित वेमुला (Rohit Vemula) को भी याद किया और आह्वान किया कि उनकी लड़ाई को आगे लेकर जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'रोहित वेमुला सामाजिक न्याय की एक मजबूत आवाज थे। पिछले साल देशभर में लगभग 55 लाख दलित युवाओं को उनकी छात्रवृत्ति नहीं मिली। उप्र में 13 लाख युवाओं में से मात्र 1.25 लाख युवाओं को यह छात्रवृत्ति मिल पाई। दलित युवाओं को उनके हक की छात्रवृत्ति देकर व सामाजिक न्याय को मजबूत करके ही दलित युवाओं का सशक्तिकरण होगा।

उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने सामाजिक न्याय का व दलित युवाओं के लिए छात्रवृत्तियों का पूरा खाका तैयार किया है। हम रोहित वेमुला द्वारा शुरू की गई सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करेंगे। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रोहित वेमुला को याद किया। उन्होंने भी ट्वीट में लिखा, 'सिर्फ़ दलित होने के चलते रोहित वेमुला के साथ अत्याचार हुए और उनकी हत्या कर दी गयी। साल बीत रहे हैं लेकिन वे आज भी प्रतिरोध का प्रतीक हैं और उनकी साहसी माँ उम्मीद का। अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित मेरा हीरो है, मेरा एक भाई जिसके साथ ग़लत हुआ।'

बता दें कि पीएचडी छात्र रोहित चक्रवर्ती वेमुला की आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में रहा है। 26 वर्षीय दलित छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को युनिवर्सिटी के होस्टल के एक कमरे में फांसी पर शव लटका मिला था।  

Tags:    

Similar News