यूपी में एंबुलेंस के भीतर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, चालक ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान, जानिये कैसे

यह वारदात रामपुर जिले की सीमा में सोमवार रात दिल्ली- लखनऊ हाइवे पर चलती एंबुलेंस के भीतर हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2021-06-08 09:57 GMT

उत्तर प्रदेश से होकर पश्चिम बंगाल जा रही एंबुलेंस में रामपुर बॉर्डर के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। एंबुलेंस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए पीआरवी टीम से आरोपी को पकड़वा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से पांच जून को यह एंबुलेंस एक शव लेकर पंजाब गई थी। लौटते समय एंबुलेंस मालिक ने ड्राइवर से फोन पर कहा कि पंजाब से राम सिंह को पश्चिम बंगाल आना है, लिहाजा वो उसे ले आए। राम सिंह अपने साथ अपने दोस्त मुन्ना को भी ले आया। उसने ड्राइवर को कहा कि वो दोनों बंगाल जाएंगे।

ड्राइवर ने दोनों को बैठा लिया। जब एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंची तो यहां राम सिंह और मुन्ना में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि राम सिंह ने चाकू से अपने ही दोस्त मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया। मुन्ना को बुरी तरह घायल करने के बाद राम सिंह ने ड्राइवर को धमकी दी कि अगर उसने कोई चालाकी दिखाई तो वो उसे भी मार देगा।

इस दौरान ड्राइवर को पीआरवी टीम दिखाई दी। एंबुलेंस चालक ने स्पीड तेज की और गाड़ी के पास जाते ही तेजी से ब्रेक लगा दिए। इससे राम सिंह का संतुलन बिगड़ गया। जब तक वो संभल पाता, ड्राइवर बाहर निकल चुका था। उसने एंबुलेंस की चाबी भी निकाल ली थी। एंबुलेंस चालक ने तुरंत पीआरवी टीम को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही मुन्ना सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News