रायबरेली में मामा ने अपनी भांजी और उसके पति पर डाला तेजाब, इस बात से था नाराज

पुलिस के मुताबिक, हिना की शादी 10 फरवरी को हुई थी। प्रेम विवाह होने के कारण उसका मामा रहमानी इस शादी से नाखुश था। उसने इस पर आपत्ति भी जताई थी, लेकिन परिजनों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि वह इस तरह की वारदात को अंजाम दे देगा। आरोपी के साथ ही पुलिस उसके दो साथियों की भी तलाश कर रही है।;

Update: 2021-01-31 04:38 GMT

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक कलयुगी मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भांजी और उसके पति पर तेजाब डाल दिया। दोनों को झुलसी हालत में सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी मामा अपनी भांजी की शादी से नाखुश था। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी मोहम्मद सलीम ने अपनी पुत्री हिना बानो की शादी दस जनवरी को फतेहपुर के रहने वाले मोहम्मद लतीफ से की थी। शादी के बाद लतीफ पत्नी को लेकर गांव चला गया। शुक्रवार को दोनों समसपुर गांव आए थे। परिजनों ने बताया कि रात को दोनों आंगन के पास बने कमरे में सो रहे थे। अचानक दोनों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने जब जाकर देखा तो हिना का मामा रहमानी अपने तीन साथियों के साथ वहां से फरार हो रहा है। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को सलोन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रेम विवाह से नाराज था मामा

पुलिस को बताया कि आरोपी मामा का नाम रहमानी है, जो कि निजामई थाना सिराथू का रहने वाला है। वह नहीं चाहता था कि हिना की शादी लतीफ के साथ हो। दरअसल, हिना और लतीफ आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। रहमानी इस प्रेम विवाह के खिलाफ था। उसने इस बारे में आपत्ति भी जताई थी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। परिजनों को जरा भी अंदेशा नहीं था कि रहमानी इस वारदात को अंजाम दे देगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News