Kaushambi: प्यार में शबाना बनी रजनी, मंदिर में हिंदू लड़के से की शादी, 4 साल से था अफेयर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में शबाना ने अपने हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए धर्म परिर्वतन कर लिया। इसके बाद दोनों ने एक मंदिर (Temple) में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-07-03 11:20 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) से प्यार के लिए धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) करने का मामला आया है। यहां एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया। इस बात का पता चलते ही युवती के परिवार वाले हाथ धोकर उसके पीछे लग गए। अंत में युवती की जिद के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा। उन्होंने भी दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी।

बताया जा रहा है कि महोबा (Mahoba) की पाठा रोड निवासी शबाना प्रयागराज (Prayagraj) में अपने भाई-भाभी के साथ एक ईंट भट्टे  शबाना और बबलू के बीच नजदीकी बढ़ी। धीरे-धीरे यह नजदीकी प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनाें ने एक दूसरे के शादी का फैसला किया और साथ जीने-मरने की कसमें खा ली। शबाना ने अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तन का निर्णय लिया और इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। आखिरकार दोनों ने भागकर एक मंदिर में शादी कर ली।

Also Read: अनुप्रिया के कार्यक्रम में शामिल हुए Amit Shah, कहा- Apna Dal यूपी में हमारा पुराना साथी

यूपी पुलिस (UP Police) ने बताया कि शबाना और बबलू दोनों बालिग हैं और उन्हें अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है। जब युवती से पुलिस ने बात की तो उसने सबके समक्ष अपने हिंदू प्रेमी से शादी करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने से जाने दिया। इसके बाद दोनों ने एक मदिंर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। अंत में दोनाें के परिवार वालों ने भी नवदंपति को सुखी जीवन बिताने का आशीर्वाद दिया।

Tags:    

Similar News