UP Election 2022 : राकेश टिकैत ने कहा- दिल्ली अपना वादा पूरा करे, यूपी चुनाव में समर्थन के सवाल पर दिया यह बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक वर्ग को साधने का प्रयास किया जा रहा है। आज किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी चुनाव के समर्थन से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2022-01-30 13:35 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। राजनीतिक दलों पर सबसे ज्यादा निगाह किसानों पर है। पश्चिम यूपी (West UP) में तो बीजेपी (BJP) ने जाट समुदाय को भी जुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली में जो भी वादा किया है उसे पूरा करें। हम चुनाव से अलग हैं हमारा एक मत है हम भी किसी को दे देंगे। मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा। जनता सरकार से ख़ुश होगी तो उन्हें वोट देगी, नाराज़ होगी तो किसी और को वोट देगी।

इससे पूर्व राकेश टिकैत भी लगातार सत्ता पक्ष के खिलाफ हमलावर रहे हैं। उन्होंने कल भी कहा था कि अगर दिल्ली ने वादे पूरे नहीं किए तो फिर से आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि यूपी में किसानों के प्रमुख मुद्दों को नहीं उठाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News