Ram Mandir Bhoomi Pujan: यूपी सीएम योगी ने कहा पीएम मोदी की वजह से राम मंदिर का हो रहा निर्माण
सीएम योगी ने भगवान राम मंदिर का निर्माण को लेकर कहा कि 5 शताब्दियों को संकल्प पूरा हो रहा है। 500 वर्षों का एक बड़ा और कड़ा संघर्ष रहा।;
अयोध्या में भगवान राम जन्म भूमि पूजन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए शिला रखी। इस दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भगवान मंदिर का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने अपने भाषण में सबका स्वागत करते हुये पीएम मोदी की तारीफ की, और आगे कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया को बताया कि बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जा सकता है। सीएम योगी ने भगवान राम मंदिर का निर्माण को लेकर कहा कि 5 शताब्दियों को संकल्प पूरा हो रहा है। 500 वर्षों का एक बड़ा और कड़ा संघर्ष रहा।
उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर के सपने को देखते हुए हमारी कई पीढ़ियां गुजर गईं। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करते रहे और पीएम मोदी की सूझबूझ और दूरगामी सोच के चलते यह संभव हो पाया। इस संघर्ष में कई लोगों ने अपना सबकुछ बलिदान कर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में हम सिमित संख्या में आए लोगों के साथ कोरोना से सुरक्षा का पालन करते हुए शिलान्यास को कर पाए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वो लोग नहीं आ पाए जिन्होंने इस आंदोलन में हिस्सा लिया। उन सभी का मैं दिल से शुक्रिया करता हूं। इससे पहले बता दें कि पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश में आगमन पर स्वागत से लेकर रामलला के भूमि पूजन तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये हर पल उनके साथ ही रहे।