Religion Conversion in UP: धर्मांतरण मामले में फतेहपुर से विजय सोनकर गिरफ्तार, पत्नी और बहन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने का आरोप
फतेहपुर पुलिस ने विजय सोनकर के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।;
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला फतेहपुर से सामने आया है, जहां पत्नी और बहन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने वाले विजय सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरमई गांव निवासी विजय सोनकर दो वर्ष पहले नौकरी के सिलसिले में हलद्वानी गया था। करीब डेढ़ माह पहले उसने दिल्ली में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। आरोप है कि 15 दिन पहले घर लौटने के बाद उसने अपनी बहन और पत्नी पर भी इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया। यहां तक कि वो अपनी बहन का निकाह मुस्लिम समुदाय में करना चाहता था।
पुलिस को दी शिकायत में विजय की पत्नी ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने पति का दबाव मानने से इनकार कर दिया तो उसने मारपीट की। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। उसने अपने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी, लेकिन विजय सोनकर ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया। विजय सोनकर धमकी देने लगा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो जान से मार देगा। इस पर पत्नी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दे दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विजय सोनकर ने बताया कि वह रामपुर निवासी सलीम के साथ ड्राइवरी करता था। उसने सलीम के कहने पर धर्मांतरण किया। जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विजय सोनकर के खिलाफ धर्म परिवर्तन अधिनियम तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।