Kasganj: कासगंज में पुजारी से मुस्लिम युवक ने की मारपीट... फिर दो गुट भिड़े, भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस ने इस मामले में पुजारी की शिकायत पर शहजाद समेत करीब 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानिये विवाद की वजह...;

Update: 2022-10-14 14:08 GMT

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) की तीर्थनगरी सोरों में मामूली विवाद (Conflict) के चलते मुस्लिम युवक (Muslim Youth) ने पुजारी (Priest) और उसके भाई की पिटाई कर दी। घटना से गुस्साए बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद करके जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान दो गुटों के बीच भी बवाल (Ruckus) हो गया। सूचना पाते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण स्थिति को देखकर आसपास के थानों की भी फोर्स (Police Force) बुला ली गई। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर आरोपी शहजाद समेत करीब 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुजारी प्रशांत महेरे अपने भाई के साथ बाइक पर बटुकनाथ मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। सड़क पर गड्डे में जलभराव था। बाइक का पहिया जैसे ही गड्डे में गया तो पानी की छीटें शहजाद नामक युवक पर जा गिरीं। इससे शहजाद भड़क गया। उसने पुजारी प्रशांत महेरे के साथ ही उसके भाई को भी बुरी तरह पीट दिया।

सरेआम पुजारी की पिटाई से बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए और दुकानों के शटर गिराकर प्रदर्शन करने लगे। इन दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान हमारे साथ मारपीट की गई। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि पुजारी की तहरीर पर आरोपी शहदाज, उसके भाई सद्दाम, सहीम, अरमान के साथ ही सात से आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।

भारी पुलिस फोर्स मौके पर

इस बवाल की सूचना जैसे ही पुलिस के पास भेजी तो हड़कंप मच गया। एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों गुटों को शांत कराया। एसपी ने बताया कि कथावाचक की तहरीर पर आरोपी शहदाज व उसके भाई सद्दाम, सहीम, अरमान और सात से आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। 

Tags:    

Similar News