यूपी विधानमंडल सत्र: सपा विधायकों की बैठक आज, इन मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अचानक दिल्ली चले जाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी। अब आज दोपहर बजे यह बैठक होगी।;
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र (UP Budget Session 2022) राज्यपाल अभिभाषण के साथ 23 मई से शुरू हो जाएगा। इस सत्र में 2022-2023 के वित्तीय सत्र में आय बजट (Up Budget News) का प्रस्तुतीकरण होगा। सपा विधायक दल की बैठक आज दोपहर को होगी। इसमें योगी सरकार (Yogi Government) को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा विधायक दल की बैठक पहले 21 मई को होनी थी, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के अचानक दिल्ली चले जाने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई थी। अब आज दोपहर बजे यह बैठक होगी। इस बैठक में कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली आदि मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
बता दें कि विधानसभा सत्र भी पेपरलेस होगा। यूपी विधानसभा की कार्यवाही का ऑनलाइन संचालन होगा। विधानमंडल सत्र की कार्यवाही को प्रदेश की जनता ऑनलाइन देख सकेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में डिजिटल प्रणाली लागू होने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। हालांकि इससे पूर्व अखिलेश ने कहा था कि विधानमंडल सत्र के लिए केवल नौ दिन का समय रखा गया है ताकि सरकार जरूरी मुद्दों पर बहस से बच सके।