Gyanvapi Masjid: विवादित भाषण देने वाली रुबीना का रूख पलटा, ज्ञानवापी पर दिया बड़ा बयान

सपा नेता रुबीना खानम हिजाब और लाउडस्पीकर को लेकर विवादित बयान देती रही हैं। इस बार उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद केस पर भी बयान दिया है, लेकिन शायद यह पहला मौका है, जब उनका बयान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से इतर है। पढ़िये यह रिपोर्ट...;

Update: 2022-05-18 07:29 GMT

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खानम (Rubina Khanam) हिजाब (Hijab Controversy) से लेकर लाउडस्पीकर कंट्रोवर्सी (Loudspeaker Controversy) तक तमाम मुद्दों पर विवादित बयान देती रही हैं, लेकिन ज्ञानवापी मस्जिद केस (Gyanvapi Masjid Case) पर उनका रूख पलट गया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि इस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा नेता रुबीना खानम ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है, उसे मैं मानती हूं कि ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी तो मुस्लिम भाइयों को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उलेमा को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जे की जमीन हो या किसी से छीनी गई जमीन हो तो वहां पर हमारे इस्लाम में नमाज पढ़ना हराम है। यह बात मुस्लिम समाज के लोगों को समझनी चाहिए। बता दें कि रुबीना ने हिजाब प्रकरण और लाउडस्पीकर पर विवादित बयान दिए थे। उन्होंने हिजाब प्रकरण पर कहा था कि अगर कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट देंगे। रुबीना ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा था कि मुसलमान को छेड़ने की कोशिश न करें। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

अखिलेश कर चुके हैं बीजेपी पर प्रहार

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद पर भी एक दिन पहले बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी केवल लोगों को झगड़ा पैदा करने का काम कर रही है। बीजेपी के पास नफरत फैलाने वाला कैलेंडर है। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव होने तक ऐसे ही बीजेपी बंटवारे वाली राजनीति करती रहेगी। 

Tags:    

Similar News