सपा सांसद एसटी हसन का बेतुका बयान, बोले- मुसलमानों पर ज्यादतियों की वजह से आया कोरोना, तौकाते और यास तूफान...'मोदी सरकार' को ठहराया जिम्मेदार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसटी हसन ने कहा कि मुसलमानों के साथ पिछले साल सालों से भेदभाव किया जा रहा है। यह सब त्रासदियां उसी का नतीजा हैं। यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने एसटी हसन के इस बयान पर पलटवार किया है।;

Update: 2021-06-02 12:40 GMT

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कोरोना महामारी के साथ ही पिछले दिनों आए तौकाते और यास तूफान को लेकर बेतुका बयान दिया है। सपा सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से पिछले सात सालों में नौकरियों, मुसलमानों की नागरिकता और शरीयत कानून में दखल देकर नाइंसाफिया की हैं, यह सब त्रासदियां उसी का नतीजा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसटी हसन ने कहा कि मुसलमानों के साथ पिछले साल सालों से भेदभाव किया जा रहा है। ऐसे कानून बनाए गए जिनसे शरीयत के साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से एक नागरिकता कानून लाया गया, जिसमें कहा गया कि सिर्फ मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी। यह सब सरकार की नाइंसाफियां ही थीं, जिसके चलते देश में दो बार बड़े तूफान आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी भी इसी वजह से आई है। कोरोना से देश में बड़ी संख्‍या में मौतें हुई हैं। नदियों में लाशें बहा दी गईं और दाह संस्‍कार के लिए शमशान घाटों पर लकड़ियां कम पड़ गईं।

सपा सांसद ने कहा कि धार्मिक लोगों को मानना है कि जब जमीन पर इंसाफ नहीं होता तो आसमान वाला इंसाफ करता है। उसके किए इंसाफ में इफ एंड बट नहीं होता। बता दें कि डॉक्टर एसटी हसन अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आते रहते हैं।

यूपी सरकार के मंत्री ने किया पलटवार

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इनकी सोच बिल्कुल आईएस की सोच से मेल खाती है। यह वे लोग हैं, जो कि देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News