संभल ब्लॉक प्रधान चुनाव की रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल... गांव में तनाव व्याप्त

यह वारदात बहजोई थाना इलाके के गांव सिसौना की है। पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान के पति के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।;

Update: 2021-07-11 10:51 GMT

उत्तर प्रदेश के संभल में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। विवाद की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में विजेता ब्लॉक प्रधान के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी है, जिसके चलते पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक यह वारदात बहजोई थाना इलाके के गांव सिसौना की है। यहां ग्राम प्रधान पद के लिए पुष्पा देवी और अनीता के बीच मुकाबला था। चुनाव में पुष्पा देवी ने बाजी मार ली। आरोप है कि जब पुष्पा देवी के समर्थक जश्न मना रहे थे तो उनका अनीता के समर्थकों से विवाद हो गया। विवाद में पहले लात-घूंसे चले और बाद में फायरिंग शुरू हो गई। गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इसमें नवरत्न सिंह नामक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग में अनीता के पक्ष के दो सदस्य को भी गोली लगी है। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव में अभी भी तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। इस संबंध में जिला पुलिस का कहना है कि विजेता प्रत्याशी के समर्थकों ने हारी हुई प्रत्याशी के घर पर जाकर बवाल किया। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं। मामले में प्रधान पुष्पा देवी के पति श्रीकेश समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। मामले की जांच चल रही है। 

Tags:    

Similar News