Guru Ravidas Jayanti 2022: वाराणसी के रविदास मंदिर में राहुल गांधी और प्रियंका ने की लंगर सेवा, सीएम योगी और चन्नी ने भी प्रसाद चखा
वाराणसी में संत रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे और माथा टेकने के बाद लंगर भी चखा।;
देश में संत शिरोमणित गुरु रविदास की 645वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी में संत रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर पहुंचकर लंगर सेवा की। इससे पूर्व पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचे और माथा टेकने के बाद लंगर भी चखाा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज वाराणसी के 'सीर गोवर्धनपुर' में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां लंगर चखने का भी सौभाग्य मिला है।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी वाराणसी पहुंचे और संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर में माथा टेका।