Weekend Lockdown : यूपी में शनिवार का लॉकडाउन हटेगा, Night Curfew रहेगा जारी! पढ़िये मंत्री सुरेश खन्ना का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने की संख्या भले ही उतार-चढ़ाव लेती रही, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में शनिवार का लॉकडाउन हटाए जाने की लगातार मांग उठ रही है।;

Update: 2021-08-11 08:29 GMT

उत्तर प्रदेश में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट के बाद अब शनिवार का लॉकडाउन हटाए जाने की मांग उठ रही हैं। प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का भी मानना है कि शनिवार का लॉकडाउन हटा देना चाहिए। हालांकि वे अभी नाइट कर्फ्यू हटाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 27 नए केस मिले हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 505 दर्ज की गई है। चूंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, इसलिए शनिवार के लॉकडाउन को हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू को जारी रखना चाहिए।

सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने की संख्या भले ही उतार-चढ़ाव लेती रही, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में मंगलवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 545 थी, जो आज 505 रह गई है। इसी प्रकार नए केसों की बात करें तो मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक आज कोरोना संक्रमण के 27 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 20 नए केस सामने आए थे। आठ अगस्त को यह संख्या 58 थी। यही कारण है कि सीएम योगी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि महामारी का प्रकोप कम होने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

Tags:    

Similar News