UP School Reopen: यूपी में छठी से आठवीं तक के स्कूल खुले, कोरोना काल में बदल गया प्रार्थना से लेकर खेलकूद तक सब कुछ, देखिये तस्वीरें

कोरोना महामारी ने स्कूल की गतिविधियों में जो बदलाव किया है, उससे विद्यार्थी हैरान हैं। प्रार्थना से लेकर छुट्टी होने तक की तमाम गतिविधियां कैसे बदल गईं, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;

Update: 2021-08-24 07:06 GMT

उत्तर प्रदेश में छठी से आठवीं कक्षा (6th To 8th School) तक के स्कूल आज से खुल गए हैं। लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों के चेहरे पर जहां खुशी देखने को मिल रही है, वहीं कोरोना काल में स्कूल की गतिविधियों में बदलाव से हैरान भी हैं। दरअसल, कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wave) आने की संभावना के बीच स्कूलों को खोल (School Reopen) तो दिया गया है, लेकिन उच्च स्तर की सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ही तमाम स्टाफ मास्क पहनकर ही प्रवेश करे। सैनेटाइजर, थर्मामीटर आदि उपलब्ध होना चाहिए। स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी होना चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक बच्चा कक्षा में बैठता है तो अन्य बच्चों से उसकी सामाजिक दूरी छह फीट तक होनी चाहिए।

यही नहीं निर्देशों में एक साथ प्रार्थना में बच्चों को इकट्ठा करने की बजाय प्रत्येक कक्षा में ही प्रार्थना कराने को कहा गया है। जिन स्कूलों में बच्चे ज्यादा हैं, वहां दो पाली में पढ़ाई कराने का निर्देश है। इसके अलावा भी तमाम निर्देश हैं, जिनका स्कूलों को गंभीरता से पालन करना होगा।

बच्चों के चेहरे खिले

इन सब सख्त निर्देशों के बावजूद आज जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बच्चों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें आती हैं। कई बार मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता, जिससे मानसिक रूप से परेशान हो जाते थे। अब टीचर से आमने-सामने अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। वहीं कुछ विद्यार्थियों का कहना था कि महामारी से स्कूल की गतिविधियों में जो बदलाव हुआ है, उसमें खुद को ढालने में वक्त लगेगा। आज पहला दिन है तो इसी बात पर खुश हैं कि इतने लंबे समय बाद अपने दोस्तों से मिल पाए। 


Tags:    

Similar News