SDM विनीत उपाध्याय डीएम आवास में धरने पर बैठे, DM समेत कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम ने डीएम, दो एसडीएम समेत कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आरोप के तहत SDM विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ डीएम आवास में धरने पर बैठे हैं।;

Update: 2020-09-25 12:27 GMT

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम ने डीएम, दो एसडीएम समेत कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आरोप के तहत SDM विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ डीएम के सरकारी आवास में धरने पर बैठे हैं।

डीएम के आवास को अंदर से बंद कर दिया गया है। साथ ही मामले को देखते हुए आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है। बता दें कि प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी डॉ. रुपेश कुमार कलेक्ट्रेट परिसर के निकट अपने सरकारी बंगले में रहते हैं।

भ्रष्टाचार आरोप के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ उनके आवास में धरने पर बैठ गए। एसडीएम का कहना है कि उनके खिलाफ एक जांच में एडीएम ने गलत रिपोर्ट लगा दी।

इस गलत रिपोर्ट के तहत अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ने डीएम डॉ. रुपेश कुमार और दो एसडीएम सहित कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके बाद खुद अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय धरने पर बैठ गए हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, डीएम के आवास पर मीडिया के जाने पर रोक लगा दी है। सिर्फ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ही आवास में आना-जाना कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News