Kanpur Violence: कानपुर हिंसा का एक हफ्ता पूरा, आज भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध, धारा 144 के पहरे में होगी जुमे की नमाज
कानपुर में पिछले शुक्रवार यानी तीन जून को जुमे की नमाज के उपरांत हिंसा भड़की थी। इस मामले में अभी तक 54 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। चूंकि आज भी जुमे की नमाज है, लिहाजा कानपुर के साथ ही अन्य तमाम संवेदनशील जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।;
उत्तर प्रदेश में पिछले शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के उपरांत हिंसा भड़कने के बाद आज राज्य के संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज के चलते धारा 144 लागू की गई है। पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही आसमान से ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है। राजधानी लखनऊ के साथ ही हिंसा झेल चुके कानपुर के अलावा बरेली, वाराणसी और मथुरा आदि जिलों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
ओपी राजभर ने पुलिस पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कानपुर पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस कानपुर हिंसा की आड़ में बेगुनाह लोगों से उगाही कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पहले अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करती और बाद में मोलभाव करती है। पैसे लेकर लोगों को छोड़ देती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अज्ञात लोगों पर केस दर्ज नहीं करना चाहिए और अगर करे तो उन्हें चिह्निंत करने के बाद ही अरेस्ट करना चाहिए।
पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
कानपुर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं ने कहा है कि हमने शांति बनाए रखने का आह्वान लोगों से किया है। जुमे की नमाज के बाद भी लोगों को सीधे घर जाने के लिए कहा गया है।