Bareilly Big Accident: बरेली में एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर, सात लोगों की दर्दनाक मौत

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि यह एंबुलेंस दिल्ली के एम्स से एक मरीज को ला रही थी। इस एंबुलेंस में चालक के अलावा मरीज और उसके पांच सदस्य मौजूद थे।;

Update: 2022-05-31 05:17 GMT

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां के फतेहगंज थाना क्षेत्र में एंबुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर (Ambulance Truck Collision) हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार सात लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि यह एंबुलेंस दिल्ली के एम्स से एक मरीज को ला रही थी। इस एंबुलेंस में चालक के अलावा मरीज और उसके पांच सदस्य मौजूद थे। फतेहगंज थाना क्षेत्र मे एंबुलेंस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार सातों लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बता दें कि यूपी में आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। बीते रविवार की रात को भी कानपुर में टूरिस्ट वैन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा सोमवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। 

Tags:    

Similar News