Shahjahanpur Suicide: दो प्रेमियों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोनों के बीच एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक-युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।;
Shahjahanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, शाहजहांपुर के पुवायां थाने इलाके के गोमती पुल के पास रहने वाले दो युगल प्रेमियों ने बीते शुक्रवार की रात को चारपाई के रस्सी से फंदे बनाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि गोमती नदी का नया पुल बनने के बाद कुछ लोग पुल के दोनों तरफ झोपड़ी लगाकर रह रहे हैं। पुल के एक तरफ रमेश कुमार की झोपड़ी है। पास में ही उसके बेटे रोहित की झोपड़ी है। रोहित की उम्र करीब 18 वर्ष थी। पुल के दूसरी तरफ एक झोपड़ी में एक व्यक्ति अपनी 17 वर्षीय बेटी और परिवार के साथ रहता था।
रोहित और किशोरी करीब एक वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिजनों ने इस शादी से इनकार कर दिया था। जिसके कारण शुक्रवार की रात किशोरी और रोहित ने चारपाई की रस्सी काटकर झोपड़ी में ही फांसी लगा कर जान दे दी। शनिवार को जब दोनों के शव झोपड़ी में लटके हुए मिले, तो पुल के पास लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युगल प्रेमियों के शव कब्जे में लेकर पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी एसपी एस. आनंद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।