शामली में 2.3 फीट के अजीम मंसूरी चढ़े 'घोड़ी', वीडियो वायरल

शामली (Shamli) के रहने वाले अजीम मंसूरी का कद करीब दो फीट है। छोटे कद की वजह से उनकी शादी अभी तक नहीं हो पाई है। अजीम सीएम योगी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक से मिलकर अपना रिश्ता कराने की अपील कर चुके हैं। अब जिस तरह की खबरे सामने आ रही हैं, उससे अजीम की शादी का इंतजार कर रहे तमाम लोग जरूर खुशी महसूस करेंगे।;

Update: 2021-03-16 05:40 GMT

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक से अपनी शादी कराने की गुहार लगा चुके अजीम मंसूरी (Azeem Mansoori) आखिरकार घोड़ी चढ़ ही गए। घोड़ी पर बैठने के बाद अजीम ने जबरदस्त डांस भी किया। अजीम का कहना है कि आधा रास्ता तो तय हो गया, बस आधा बचा है। उम्मीद है कि वो भी जल्द पूरा हो जाएगा।

शामली (Shamli) के रहने वाले अजीम मंसूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ढाई फ़ीट के अजीम मंसूरी दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दूल्हे की तरह इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि शादी उनकी नहीं, बल्कि उनके दोस्त की है। अजीम मंसूरी तो अभी भी अपनी दुल्हन की तलाश में हैं। हालांकि अब अजीम पहले वाले अजीम नहीं रहे। उन्हें न केवल प्रदेश के सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश अच्छी तरह जानते हैं, बल्कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुला चुके हैं। इन सब घटनाक्रमों के बाद अंजीम के लिए रिश्ते भी आने लगे हैं।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अजीम ने कहा कि उन्हें कई जगह से रिश्तों का प्रस्ताव मिला है। आधा रास्ता तय कर लिया है, अब आधा बाकी है। वो इस जन्म में ही शादी करके दिखाएंगे, चाहे इसके लिए कुछ भी करना हो। जब पूछा गया कि अगर दुल्हन न मिले तो क्या करेंगे, जवाब में अजीम ने कहा कि कोई बात नहीं, यहां न सही, लेकिन जन्नत में तो उनकी दुल्हन जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़ें :- अब शामली पुलिस ढूंढेगी अंजीम के लिए दुल्हनियां!, इस वजह से सीएम योगी भी नहीं कर पाए मदद

Tags:    

Similar News