दरोगा जी ने घोड़े पर बैठकर लोगों को बताई गाइडलाइंस, लगाम नाबालिगों के हाथों में, बाल आयोग नें लिया संज्ञान

वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज ईद उल अज़हा से पहले घोड़े पर बैठकर प्रदेश सरकार द्वारा ईद पर जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में लोगों को बता रहे हैं। दारोगा जी बता रहे हैं कि ईद के मौके पर  लोग अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें और  जगह जगह भीड़ न लगाएं। मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें।;

Update: 2020-08-03 06:30 GMT

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक दरोगा से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद बाल श्रम आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा जी घोड़े पर बैठकर माइक से लोगों से लॉकडाउन से जुड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और घोड़े की लगाम दो नाबालिग बच्चों के हाथों में है। इस मामले पर बाल आयोग ने संज्ञान लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूपी बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया मुझे बच्चे नाबालिग और बाल श्रमिक लग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण आयोग इस घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक और डीजी को चिट्ठी भेजेगा। पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वो उन बच्चों का मेडिकल करवाएं। अगर दोनों बाल श्रमिक पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज ईद उल अज़हा से पहले घोड़े पर बैठकर प्रदेश सरकार द्वारा ईद पर जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में लोगों को बता रहे हैं। दारोगा जी बता रहे हैं कि ईद के मौके पर  लोग अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें और  जगह जगह भीड़ न लगाएं। मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें। 

Tags:    

Similar News