सीतापुर के जिला अस्पताल में ट्रेनी नर्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, वजह सुनकर चौंक जाएंगे
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है।;
उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित जिला अस्पताल में एक ट्रेनी नर्स ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे आनन फानन में भर्ती करके उपचार दिया गया। समय रहते उपचार मिलने से नर्स की जान बच गई। इसके बाद नर्स ने जो खुलासा किया, उससे सब सकते में आ गए। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महोली कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली इस युवती ने बताया कि वह भारत फाउंडेशन में नर्सिंग की छात्रा है। पिछले एक साल से जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स की ट्रेनिंग कर रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अस्पताल का वार्ड ब्वॉय अश्वनी, पंकज और गौरव उसे पिछले काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। अब उनके हौसले इतने बढ़ गए हैं कि हाथ पकड़ने और छेड़छाड़ करने लगे हैं। इन सबके चलते उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की सोची।
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। अभी उनकी हालत ठीक है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।