Uttar Pradesh: सीतापुर में निर्माणाधीन जूस फैक्टरी का गिरा स्लैब, 1 मजदूर की मौत, 8 घायल

यूपी के सीतापुर में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन फैैक्टरी का स्लैब अचानक गिर गया। जिसके बाद इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 8 घायल हो गए।;

Update: 2023-03-07 03:50 GMT

देशभर में होली का उत्सव मनाने के लिए लोग तैयार हैं इसी के साथ ही यूपी के सीतापुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यूपी के सीतापुर में होली से ठीक पहले सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का शटर अचानक से ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इस शटर के गिरने से आठ मजदूर मलबे में दब गए।

मौके पर मची भगदड़

यह दर्दनाक हादसा सोमवार की रात करीब आठ बजे का है। सीतापुर खैराबाद थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के नजदीक बाराभरी गांव में जूस फैक्ट्री को बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान स्लैब लगाने का काम चल रहा था। यहां पर तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। अचानक से स्लैब गिर गया। मलबे में करीब आठ मजदूर और राजमिस्त्री दब गए जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया।

मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला

इस इमारत का स्लैब गिरने के बाद मलबे में कई लोग दब गए थे। मलबा इतना ज्यादा हो गया था कि उसमें से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तीन जेसीबी का उपयोग किया गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बाराभरी निवासी अजय पुत्र शिवराम की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को बीसीएम व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद करीब एक घंटे तक फैक्ट्री का गेट ही नहीं खोला गया, जिससे लोगों को बचाने में देरी हो गई। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि मामलें में जांच की जा रही। 

Tags:    

Similar News